झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है। वह कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस के चपेट में आ गए थे। आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो रहे हैं और वह झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
शिबू सोरेन की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी हालांकि इस दौरान वह होम आइसोलेशन में ही थी। गौरतलब है कि झारखंड में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है पिछले 24 घण्टों की बात करें तो 10 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई जबकि 1,058 नए मामले सामने आए।