अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक यह एक पहेली है कि आखिर एक सुपरस्टार ने ऐसे अचानक आत्महत्या क्यों कि? कारण डिप्रेशन को बताया गया लेकिन अब वह पीछे छूटता नजर आ रहा है। जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई है और अब सीबीआई मुम्बई में इस केस के हर पहलू को खंगालने में लगी है।
इसी बीच एक नए खुलासे ने ट्विटर पर सनसनी मचा दी। इस खुलासे के मुताबिक सुशांत के पोस्टमॉर्टम के वक़्त जब रिया कूपर हॉस्पिटल पहुंची तो उन्होंने ‘सॉरी बाबू’ कहा था। यह सॉरी बाबू क्यों कहा गया और रिया को किस बात का दुख था? ट्विटर पर कई तरह के सवाल सुशांत के फैन उठा रहे हैं? क्या रिया इसके लिए जिम्मेदार थी? क्या रिया को पता था कि उनके सुशांत के घर छोड़ने के बाद ऐसा भी कुछ हो सकता है? अगर नही तो ‘सॉरी बाबू’ क्यों कहा और अगर हां तो किसलिए? यह तमाम सवाल हैं जिनकी जांच इस केस को एक नया मुकाम दे सकती है।
‘सॉरी बाबू’ के अलावा इसी केस से जुड़े एक शख्स संदीप सिंह का नाम भी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है। बताया जाता है कि सुशांत की तथाकथित आत्महत्या के बाद यह संदीप सिंह का नाम का शख्स हर कदम रिया के साथ था। अब दोनों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है। इसके अलावा लोग #whySorryRhea का भी प्रयोग कर आने सवाल पूछ रहे हैं। आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नही जब इस तरह के हैशटैग टॉप ट्रेंड में शामिल हैं और सुशांत के फैन्स और चाहने वाले हर दिन अपनी आवाज़ बुलंद कर अभिनेता को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।