केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एजेंडे में क्या क्या है, इनमे से क्या पूरा हो गया और क्या बाकी है? अगर इस बात की चर्चा करेंगे तो पूरे हो चुके वादों में राम मंदिर, तीन तलाक, धारा 370 सहित कई और चीजें बरबस ही मन मस्तिष्क के पटल पर तैरने लगती हैं। बाकी बचे एजेंडों की बात करें तो अर्थव्यवस्था को मजबूती, रोजगार, यूनिफार्म सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे मुद्दे भी याद आते हैं। हालांकि इन सब से परे फिलहाल किसानों से किया एक बड़ा वादा आज केंद्र की मोदी सरकार पूरा करने जा रही है।
यह वादा 2020 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। बजट के दौरान किसानों के लिए कई एलान हुए थे। इनमे से एक था ‘किसान विशेष पार्सल ट्रेन’ चलाने का वादा। आज यह वादा पूरा होने जा रहा। देश की पहली किसान स्पेशल ट्रेन मध्य रेल देवलाली से दानापुर के बीच चलाने जा रहा है। यह ट्रेन फिलहाल साप्ताहिक होगी।इस ट्रेन के माध्यम से जल्दी खराब होने वाले सामान की ढुलाई ससमय सुनिश्चित की जाएगी।
खेतों, बाजारों और उपभोक्ताओं को जोड़ने वाली भारत की पहली किसान रेल का शुभारंभ !
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 7, 2020
यह ट्रेन छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों के कृषि उत्पादों के परिवहन की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। pic.twitter.com/fZy7U6EGeV
पहली किसान स्पेशल ट्रेन सुबह 11 बजे देवलाली से चलकर अगले दिन शाम को 06:45 पर दानापुर आएगी। इस ट्रेन में 10 पार्सल वैन होंगे जबकि एक लगेज ब्रेक वैन भी होगा। वहीं दानापुर से यह ट्रेन रविवार को12 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7:45 पर देवलाली पहुंचेगी।
पहली किसान रेल का स्टॉपेज नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुराहनपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, प. दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर रखा गया है.