उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक यहां स्वास्थ्य विभाग ने सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी। यह मामला उस वक़्त उजागर हुआ जब पॉजिटिव लोगों की सूची में उनका नाम 98 वें नंबर पर था।
खबर के मुताबिक रीता बहुगुणा के पति पूरण चंद जोशी की कोरोना जांच 15 अगस्त को की गई थी। यह जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट और RTPCR के द्वारा की गई थी। रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अभी नहीं आई और उसका इंतजार किया जा रहा है।
पॉजिटिव लोगों की लिस्ट में नाम आने के बाद सांसद और उनका परेशान हो उठा। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने का प्रबंध तक कर लिया और इसके लिए एम्बुलेंस तक बुक कर ली गई थी। हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें बताया कि उनकी एक रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक का इंतजार है। इसके बाद सांसद और उनके पति ने इस गलती पर नाराजगी जाहिर की। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इसे मानवीय भूल माना है।