दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए शहर में बृहस्पतिवार से डीएमआरसी द्वारा पहली बार अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड या मेट्रो डीटीसी कार्ड धारक यात्री ही इन ई-बसों की सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
इन ई-बसों से दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से सफर करना और भी आसान हो जाएगा। आज यानी 12 अगस्त, 2021 से नई फीडर बसें शुरू की जा रही हैं।
ये सारी फीडर बसें इलेक्ट्रिक और खास सुविधाओं से लैस हैं। इनमें सीसीटीवी कैमरों के साथ पैनिक बटन, जीपीएस लगा होगा,बसों में कंडक्टर नहीं होंगे यानी ये सारी बसें कंडक्टरलेस होंगी, यात्रियों को सफर की जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगा हुआ है जिससे यात्रियों को उनके सफर की जानकारी मिल सकेगी की किस जगह पर वह अब पहुंच चुके हैं और यह भी पता चल जाएगा कि अगला स्टॉप कौन सा आने वाला है।
फिलहाल 25 बसों को ट्रायल के तौर पर 2 रूट्स पर उतारा जा रहा है। लेकिन इसमें कैश पेमेंट करने की सुविधा नहीं होगी, फिलहाल न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 25 रुपये रखा गया है। बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं।
आने वाले समय में यात्री मेट्रो के मोबाइल ऐप पर इन बसों की लोकेशन भी देख सकेंगे, जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि अगली बस आने में कितनी देर है। इसमें एंटी-स्किड, एंटी-ब्रेक लॉकिंग सिस्टम भी हैं, दरवाजों में खास सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही जब तक सभी दरवाजे बंद नहीं हो जाते, तब तक बसें नहीं चलेंगी।
व्हीलचेयर के लिए बसों में रैंप और एंकर भी लगा है जिससे दिव्यांगजनों और बुजुर्ग यात्रियों को सफर करने में दिकक्त नहीं आएगी। दिल्ली के लोगों लिए यह सुविधा फिलहाल शास्त्री पार्क से गोकुलपुरी और शास्त्री पार्क से मदर डेयरी के बीच होगी।
अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों से चलने वाली बसों के लिए यात्रियों का प्रवेश मेट्रो स्टेशन से ही होगा और बसें, पहले से निर्धारित गंतव्यों पर ही यात्रियों को उतारेंगी। बता दें कि अभी ट्रायल के तौर पर डीएमआरसी ने ये सुविधा शुरू की है।
Read More
- अक्षय कुमार की नई फिल्म का आज आ रहा है ट्रेलर
- जातीय जनगणना के पक्ष में नीतीश कुमार केंद्र की असहमति के बाद करेंगे राज्यस्तरीय कोशिश
- एआईएमआईएम से निपटने के लिए कांग्रेस और सपा ने तैयार की यह रणनीति
- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा, दर्जनों की मौत
- जानें क्या है नक्सलियों से जुड़ा लोन मर्राटु अभियान?
- लालू ने जातीय जनगणना को लेकर कह दी बड़ी बात, जानें
- देशद्रोह केस मामले में कंगना को नही मिली राहत, सुनवाई टली
- बेंगलुरु में दिखा कोरोना का नया ट्रेंड, चपेट में आ रहे बच्चे
- मणिपुर- मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बच्चों की मजेदार रिपोर्टिंग का वीडियो हुआ वायरल
10 thoughts on “दिल्ली को मिली हाईटेक इलेक्ट्रिक फीडर बसों की सौगात”