प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं। वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेताओं में से एक हैं। उनकी लोकप्रियता की संख्या का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह जहां जिस प्लेटफार्म पर एक्टिव हैं वहीं उनका बोलबाला है। इस मामले में मोदी के आसपास कोई भी भारतीय नेता नही है। उनकी बराबरी का दम्भ भरने वाले राहुल गांधी भी उनसे इस मामले में भी काफी पीछे हैं।
इंस्टाग्राम तस्वीरें शेयर करने का सबसे लोकप्रिय एप्प है। आज का हर युवा इस पर एक्टिव है। पीएम मोदी भी इस पर अपने दौरे, रैली, कार्यक्रम, विदेश दौरे, राष्ट्राध्यक्षों से मिलने इत्यादि की तस्वीरें शेयर करते हैं। इस प्लेटफार्म पर उनके 12.2 मिलियन फॉलोवर हैं। पीएम इंस्टाग्राम पर खुद किसी को भी फॉलो नही करते। पीएम ने अब तक 181 पोस्ट यहां साझा की है। वहीं बात अगर राहुल गांधी की करें तो उनके फॉलोवर्स की संख्या 152K है। ऐसे में कुल मिलाकर देखें तो राहुल यहां भी मोदी से पीछे हैं।