बहन ने रखी सुशांत सिंह राजपूत के लिए ग्लोबल प्रेयर, लोगों से की जुड़ने की अपील

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. चाहे वह सीबीआई जांच की मांग हो या सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच बाहर लाने की बात हो. श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर लोगों से सुशांत को न्याय दिलाने की मुहीम में साथ जुड़ने की अपील करती रही है.

उन्होंने इस बार एक और नई पहल शुरू की है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लोगों से सुशांत के लिए 24 घंटो की वैश्विक अत्याधमिक प्रार्थना में भाग लेने की अपील की है. पोस्ट शेयर करके उन्होंने लिखा- “आप सभी से अनुरोध है की आप सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटो की वैश्विक अत्याधमिक प्रार्थना से जुड़े तकि हम सुशांत को जल्द से जल्द न्याय दिला सके. #GlobalPrayers4SSR🙏❤️🙏#CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushantSinghRajput #Godiswithus.”

सुशांत सिंह के लिए रखी गई ये प्रेयर 15 अगस्त सुबह 10 बजे शुरू होगी. उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा -” भाई तुम्हे गए हुए 2 महीने हो गए है मगर उस दिन क्या हुआ था, इस बात की सच्चाई जाने की जंग हम आज भी लड़ रहे है. ” इससे पहले श्वेता ने एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.

वहीँ दूसरी ओर अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत सिंह के लिए रखी गई ग्लोबल प्रेयर को सपोर्ट किया है.  सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- “सुशांत तुम्हे गए हुए 2 महीने हो गए है, तुम जहां भी होंगे खुश होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *