पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की झूठी खबर ट्वीट करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई लोगों के निशाने अपर आ गए। ट्विटर पर राजदीप को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते #FakeNews ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया।
shame on @sardesairajdeep #FakeNews #ripPranabMukherjee https://t.co/PXysaEWPOJ
— Dheeraj Rawat (@dheerajsrawat) August 13, 2020
गौरतलब है कि राजदीप सरदेसाई ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ब्रेकिंग- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन, फेयरवेल प्रणब दा…बहुत सारी यादें उस व्यक्तित्व की हैं जो इंदिरा गांधी की पीढ़ी से राजनीति में रहे और इसे जिया। हालांकि ट्विटर पर लोगों के निशाने आर आने के बाद राजदीप ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि प्रणब दा के निधन की खबरें गलत हैं। प्रणब दा की स्थिति गंभीर है लेकिन वह बीमारी से लड़ रहे हैं। वह अच्छे और बुरे दोनो वक़्त से हमेशा जूझते रहे हैं उम्मीद है वह इस लड़ाई को भी जीत लेंगे। उनके परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं।
Note friends: reports of the passing away of former President Pranab Mukherjee have been denied.. Pranab da remains critical but is fighting on. He has always fought through good times and bad and we hope he wins this battle too.. our thoughts with his family.. 🙏🙏
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 13, 2020
My deep deep apologies for falling for fake news being circulated on Pranab Mukherjee passing away. I am deeply distraught for falling for this fake news.. it was unprofessional of me to not reconfirm it before tweeting. Apologies to all.. and prayers with the family.. 🙏🙏🙏
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 13, 2020
प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य के बारे में तमाम अफवाहें सोशल मीडिया पर आ रही थी हालांकि उनके पुत्र अभिजीत और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसे गलत बताया और यह माना कि उनकी स्थिति गंभीर और स्थिर है। उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
Rumours about my father is false. Request, esp’ly to media, NOT to call me as I need to keep my phone free for any updates from the hospital🙏
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 13, 2020