टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक ख़ुफ़िया एजेंसियों के हाथ में एक ऐसे ईमेल हाथ लगे है जिनके मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. इन मेल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कही गई है. गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंपी है.
टाइम्स नाउ के अनुसार ख़ुफ़िया एजेंसियों को जो मेल मिला है उसमें लिखा हुआ है ‘Kill Narendra Modi (नरेंद्र मोदी को मारदो)’. इस ईमेल को ylalwani@12345@gmail.com नाम के जीमेल अकाउंट से भेजा गया है. इस मेल को शनिवार, 8 अगस्त 2020 को भेजा गया था. ईमेल के मिलते ही रॉ और आई बी और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसियों चौकन्नी हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है. मेल माइन के बाद से मोदी की सुरक्षा में और भी इज़ाफ़ा कर दिया गया है.
बतादें की यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमन्त्री मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिलती रही है जिनमें पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों और कट्टवारी इस्लामिक जिहादी समूहों का नाम सामने आता रहा है।