सोशल मीडिया पर आये दिन लोग तरह-तरह के दावे करते रहते है. उनमें से कुछ सही तो कुछ गलत साबित होते है. ऐसा ही दावा अब देश भरमें बिजली की बिलों को लेकर किया जा रहा है. इस तस्वीर में दावा किया है की केंद्र सरकार सितम्बर से ऐसी योजना लेकर आयी है जिसके चलते देश भर में लोगों के बिजली बिल माफ़ कर दिए जाएंगे.
हमने इस बात की सच्चाई पता लगाने की कोशिश की. जब इसकी सच्चाई खोजते हुए हम PIB के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहुंचे तो वहाँ PIB ने इस योजना को सिरे से नकारा हुआ था. PIB ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था “एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल माफ होगा। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है.”
हमारी पड़ताल में ये दावा झूठा साबित हुआ है.