भारत सहित में दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी के आंकड़े हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में भारत मे रिकॉर्ड 66,999 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने से 942 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आज आए आंकड़े अब तक एक दिन में आये सबसे ज्यादा केस हैं। पिछले छह दिनों से लगातार भारत मे 60,000 से ज्यादा नए केस प्रतिदिन आ रहे हैं।
इन नए आंकड़ों के आने के बाद देशभर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 23,96,637 हो चुका है। इस महामारी से भारत मे मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 47,033 हो चुका है। एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,53,622 है। सबसे सुखद खबर यह है कि अब तक इस महामारी से लगभग 17 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अगर ठीक हुए लोगों की संख्या की बात करें तो यह 16,95,982 है।
-
Active (27.27%)
653622 (9674)
Active
(27.27%)
653622
(9674) -
Discharged (70.77%)
1695982 (56383)
Discharged
(70.77%)
1695982
(56383) -
Deaths (1.96%)
47033 (942)
Deaths
(1.96%)
47033
(942)
पिछले 24 घंटों में जिन राज्यों में सबसे ज्यादम्मले सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र में 12,712 मामले के साथ सबसे आगे है। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 9,597 मामले, कर्नाटक में 7,883 मामले, तमिलनाडु में 5,871 मामले, और उत्तर प्रदेश में 4,475 मामले सामने आए हैं। जांच की संख्या की बात करें तो 12 अगस्त को देशभर में 8,30,391 सैंपल की जांच हुई वहीं कुल जांच का आंकड़ा अब 2,68,45,688 हो चुका है।