लेबनान की राजधानी बेरुत में बड़ा धमाका, सैकड़ों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को काफी बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके के बाद मौत का आंकड़ा 113 पर पहुँच गया है वहीँ घायलों की संख्या 4000 के पार है.पीड़ितों के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. धमाके को छोटे परमाणु बम जैसा विस्फोट कहा जा रहा है.

आपको बता दें कि आर्थिक संकट से पहले से घिरा यह देश इजरायल और सीरिया का पड़ोसी है. लेबनान के पीएम के बयान के मुताबिक यह विस्फोट उस 2740 टन अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुआ जो 2014 से बेरुत के बंदरगाह पर पड़ा हुआ था.

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो और तस्वीरें बेरुत में हुए इस धमाके की खौफनाक दास्ताँ बताने को काफी हैं. धमाके की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी आवाज 200 किमी दूर तक सुनी गई वहीँ छोटी गाड़ियां तीन मंजिल इतनी ऊंचाई तक उछलती दिखाई पड़ीं. लेबनान में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. कई देशों ने आपदा की इस घडी में सहायता का हाथ बढ़ाया है. देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *