तुर्की की प्रथम महिला से मुलाक़ात को लेकर आमिर खान को सोशल मीडिया पर होना पड़ा गुस्से का शिकार, जानें कारण

आमिर खान एक बार फिर से विवादों में घिर गए है. हाल ही में आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे हैं. वहां उन्होंने राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से राष्ट्रपति भवन हुबेर मैंशन में मुलाकात की. जिसकी एक तस्वीर खुद राष्ट्रपति की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. फोटो सामने आने के बाद से ही आमिर खान को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. लोगों को ये मुलाकात बिलकुल भी रास नहीं आयी.

एमीन एर्दोगन ने मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ‘मैं इस्तानबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय एक्टर और डायरेक्टर आमिर खान से मिली. मुझे इस बात की बेहद की खुशी है कि आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के कई हिस्सों में करने का फैसला लिया है. मुझे फिल्म का इंतजार रहेगा.’ लोगों को ये मुलाकात गले नहीं उतर रही है. इसका कारण है तुर्की का जम्मू-कश्मीर से धरा 370 को हटाए जाने का विरोध करना. जब जम्मू-कश्मीर से भारत ने 370 को हटाए जाने का फैसला लिया था तब तुर्की ने भारत की कड़ी आलोचना की थी. उसने इससे मानवता के लिए खतरा बताया था और यही कारण है कि आमिर और तुर्की की प्रथम महिला की मुलाकात लोगों को पसंद नहीं आयी.

एक यूज़र ने लिखा- आमिर खान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने का समय नहीं है मगर तुर्की की प्रथम महिला के साथ फोटो खिचवाने का समय है. लगता है आखिरकार आमिर को अपना नया घर मिल गया है क्यूँकि भारत तो असहिष्णु देश है. एक और ट्रोलर ने लिखा- तुर्की का रुख भारत विरोधी है. ऐसे में इस्तांबुल जाकर वहां के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ फोटो खिंचवाना आमिर खान जैसे शख्स को शोभा नहीं देता. एक और ट्रोलर ने तो इस घटना को बहुत निराशाजनक बताया और आमिर की फिल्म को बायकाट करने तक की बात कह डाली.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस मुलाक़ात को 2018 में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे से भी जोड़कर देख रहे हैं. बेंजामिन नेतन्याहू जब भारत आये थे तो एक कार्यक्रम के दौरान वह बॉलीवुड के कलाकारों से मिले थे. उस समय आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान ने इस कार्यक्रम में भाग लेने से इंकार कर दिया था. लोग इस बात को लेकर भी गुस्सा है की इज़राइल जैसा देश जो हर मुद्दे पर भारत के साथ दोस्त बनकर खड़ा रहता है, उसके राष्ट्रपति से आमिर खान मिलने से मना कर देते हैं और जो देश भारत का विरोध कर रहा है उसके राष्ट्रपति की पत्नी के साथ आमिर खान ख़ुशी-ख़ुशी फोटो खिंचवा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *